जमुई में बदमाशों ने युवक को मारी गोली; मोबाइल छीनने का विरोध करने पर किया हमला, पटना रेफर

जमुई। जमुई -लखीसराय सीमा रेखा के धनमा शिवसेना के बीच गेरुआ जखराज बाबा मंदिर के समीप दो बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने मोबाइल छीनने का विरोध करने पर युवक को गोली मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। घायल की पहचान लखीसराय जिले के हलसी थाना अंतर्गत शिवसोना निवासी राजकुमार तांती का पुत्र सिंटू कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि सिंटू अपने दोस्त राम के साथ पैदल धनमा गांव में हो रहे यज्ञ देखने के लिए गया था। जब दोनों पैदल अपने घर लौट रहा था। तभी गेरुआ जखराज बाबा मंदिर के पास एक बाइक से आए दो हथियारबंद अपराधियों ने पहले सिंटू से मोबाइल छीनने की कोशिश करने लगा।

जब सिंटू ने विरोध किया तो पीछे से अपराधी उसके कमर में गोली मार दी। घटना के बाद घायल युवक का दोस्त श्रीराम भागकर घायल युवक के घर पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी दी। जिसके बाद परिजन घायल को इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्रारंभिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। इधर घटना की जानकारी के बाद टाउन थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी सदर अस्पताल पहुंचे। जहां घायल का फर्द बयान दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गए। जबकि इलाज कर रहे चिकित्सक डॉक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि गोली युवक के शरीर के अंदर फस गया जिस कारण उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है।