September 18, 2025

PATNA : पालीगंज में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, पीएमसीएच रेफर

पालीगंज। पटना के पालीगंज अनुमंडल में अपराधियों ने युवक को गोली मार दी। घटना रविवार देर रात सिगोड़ी थाना क्षेत्र इलाके की है। युवक बुरी तरह से घायल हो गया। आनन फानन में परिजनों ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सको ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। घटना पालीगंज अनुमंडल के सिगोड़ी थाने के चंढोस गांव की है। घायल युवक की पहचान थाना क्षेत्र के चंढोस गांव निवासी किशोरी राम का 28 वर्षीय पुत्र मंटून राम के रूप में हुई है।गोली युवक के पेट में लगी है। इधर गोली चलने की आवाज सुनते ही ग्रामीण दौड़ पड़े। लेकिन अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गया। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस सभी मामलों की पड़ताल कर रही है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा।

You may have missed