मधुबनी में बदमाशों ने वार्ड सदस्य के दुकान में लगाई आग, 60 हजार से अधिक का सामान जलकर हुआ खाक

मधुबनी, बिहार। मधुबनी जिला के खुटौना प्रखंड के आशा पंचायत में बीती रात कुछ अज्ञात लोगों ने वार्ड सदस्य के दुकान में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। जहां दुकान में आग लगने से करीब 60 हजार से ऊपर का समान जल कर राख हो गया। दरअसल, खुटौना प्रखंड के आशा पंचायत के वार्ड नंबर 12 के वार्ड सदस्य मन्नू यादव के दुकान को आग के हवाले कर दिया गया। उनकी दुकान एक्कमा चौक पर स्थित है। देर रात कुछ जहां अज्ञात लोगों ने दुकान में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया। दुकान में आग लगा देख आस पास के लोग बुझाने के लिए दुकान के तरफ दौड़े और आग बुझाने के लिए कोशिश करने लगे। जहां अफरा तफरी का माहौल बना गया। उसी दौरान दुकान के मालिक को भी दुकान में आग लगने की सूचना दिए गई।

दुकान के मालिक मुन्ना यादव तुरंत ही दौड़ते हुए दुकान कर पहुंचे। तब तक आग इतनी जबरदस्त थी कि तेजी से दुकान में आग पकड़ लिया। दुकान में रखे 60 हजार से अधिक रुपए समान जल कर खाक हो गया। वही स्थानीय लोगों ने बताया है कि चुनाव में रंजिश की वजह से मुन्ना यादव के दुकान में लगाया गया है। आग लोगों ने बताया है कि मुन्ना यादव जोकि आशा पंचायत झांझपट्टी गाव के वार्ड नंबर 12 मैं निर्विरोध वार्ड सदस्य बने जिसको लेकर कुछ राजनीतिक लोगों ने दुकान में आग लगा दिया। दुकान के मालिक मुन्ना यादव ने दुकान में आग लगने के संबंध में लौकहा थाना को आवेदन दिया। जालो का थाना के अध्यक्ष ने बताया कि इसकी जांच कर दोषियों के ऊपर करेंगे कार्रवाई।

You may have missed