पटना में देसी कट्टा के साथ बदमाश गिरफ्तार; गश्ती दल ने पकड़ा, पूछताछ जारी
पटना। राजधानी पटना के पीरबहोर थाने क्षेत्र स्थित के मोहर्रमपुर इलाके में पुलिस ने गश्ती के दौरान एक शख्स के पास से देसी पिस्टल समेत चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। लगातार बढ़ रही अपराधिक घटनाओं को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्रों में गश्ती और संदिग्ध की पहचान कर जांच के निर्देश दिए गए हैं, जिसके आधार पर पीरबहोर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जानकारी के अनुसार, गश्ती के दौरान पीरबहोर थाना क्षेत्र के मोहर्रम पुर इलाके में गश्ती दल ने एक संदिग्ध को रोककर पूछताछ किया। जांच के दौरान युवक के पास से लोडेड देसी पिस्टल बरामद किया, जिसके बाद पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान मो. अहमद, उर्फ मो. छिम्मी के रूप में किया गया है। गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधी का इतिहास खंगालने में जुटी है। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहा था। घटना से पहले ही अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।


