मीसा भारती ने बताया तेजस्वी ही तरुण हैं,भाजपा-जदयू पर गंदी राजनीति करने का लगाया आरोप

पटना।नीतीश सरकार के मंत्री नीरज कुमार के द्वारा लालू यादव के तीसरे बेटे को लेकर किए गए सवाल पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्री तथा राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने आज राजद की ओर से मोर्चा संभालते हुए करारा जवाब दिया है।मीसा भारती ने आज बताया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का नाम ही तरुण यादव है। राज्यसभा में सांसद मीसा भारती ने बताया कि घर में परिवार के लोग नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को तरुण नाम से ही पुकारते हैं।इतना ही नहीं मीसा भारती ने बताया कि तेजस्वी यादव का एक और नाम टूटू भी है।मीसा भारती ने कहा कि अपनी हार को देखकर बौखलाहट में जदयू-भाजपा के नेता अनर्गल प्रलाप में लग गए हैं।उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को वह नोटिस तक नहीं लेती हैं।उन्होंने भाजपा-जदयू के प्रवक्ताओं पर समाज में गंदगी फैलाने का आरोप भी लगाया। राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने कहा कि 1996 में दाखिल डी ए केस मामले में लालू प्रसाद तथा उनके परिवार से जुड़ी संपत्ति के मामले में कोर्ट से उन्हें पहले से क्लीन चिट मिली हुई है।उन्होंने कहा की राघोपुर में चुनाव लड़ने के दौरान तेजस्वी यादव ने अपने हलफनामे में अपने सभी संपत्तियों का ब्यौरा भी दे दिया था। लेकिन नीतीश सरकार के पास अपने कार्यों का बारे में बताने के लिए कुछ बचा नहीं है। इसलिए विपक्ष पर अनर्गल आरोप लगाकर वह अपनी राजनीतिक चाल चल रहे हैं।हालांकि जनता सब देख रही है तथा समझ रही है।उन्होंने कहा कि इस चुनाव में बिहार की जनता जदयू-भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी।
