September 18, 2025

पाटलिपुत्र में मीसा भारती ने किया कमाल, जहानाबाद में सुरेंद्र यादव ने एनडीए को हराया

पटना। भारत में लोकसभा चुनाव को लेकर मतगणना का काम जारी है। बिहार में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। अभी भी कई सीट ऐसी है जहां स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। कई सीटों पर कभी इंडिया तो कभी एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी आगे हो जा रहे हैं लेकिन बिहार के दो लोकसभा सीट पर अब चुनावी परिणाम एकदम स्पष्ट हो चुका है। जानकारी के मुताबिक जहानाबाद लोकसभा सीट पर सुरेंद्र यादव ने कमाल करते हुए एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को बड़े अंतर से मात दे दी है। हालांकि अभी तक आयोग की तरफ से आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन उनकी जीत लगभग तय हो चुकी है। जेडीयू के निवर्तमान सांसद व उम्मीदवार चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को उन्होंने भारी अंतर से हरा दिया है। जेडीयू कैंडिडेट और उनके पोलिंग एजेंट काउंटिंग सेंटर से निकल चुके हैं। जीत की औपचारिक घोषणा कुछ ही देर में की जाएगी। जहानाबाद के राजद उम्मीदवार सुरेंद्र यादव उम्मीदवार से लगभग 1.42 लाख वोटो से आगे चल रहे हैं और ऐसा माना जा रहा है कि अब काउंटिंग जब अंतिम चरण में है तो उनकी जीत लगभग तय मानी जा रही है।
पाटलिपुत्र में मीसा भारती रामकृपाल से 61.23 हजार वोटो से आगे, आधिकारिक घोषणा बाकी
वहीं अगर पाटलिपुत्र लोकसभा सीट की बात की जाए तो यहां लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने कमाल करते हुए अपने चाचा रामकृपाल यादव को हरा दिया है। वह बीजेपी के उम्मीदवार से तकरीबन 61.23 हजार वोटो से आगे चल रही हैं और उनके जीत का ऐलान अब आयोग के द्वारा कर दिया जाएगा। मीसा भारती ने तीसरी बार लोकसभा चुनाव में खड़ी हुई। तीसरी बार में मीसा भारती को सफलता हासिल हुई है। उन्होंने निवर्तमान सांसद व बीजेपी कैंडिडेट रामकृपाल यादव को हरा दिया है। यूं कहे कि मीसा भारती ने अपने मुंहबोले चाचा को हरा दिया है। राजद कार्यकर्ताओं में इस जीत की खुशी देखी जा रही है। कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है।

 

You may have missed