भोजपुर में छात्र की हत्या के मामले दो नाबालिक गिरफ्तार, पार्टी में बुलाकर रेता था गला
मृत युवक की फाइल फोटो
- पुराने विवाद का बदला लेने को की थी मर्डर की प्लानिंग…वारदात के बाद बधार में फेंकी थी लाश
भोजपुर। बिहार के भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना के रतन दुलारपुर बधार में आठवीं कक्षा के स्कूली छात्र अंकित की हत्या मामले में दो नाबालिग दोस्तों को पकड़ा है। उन्होंने ही पुराने विवाद का बदला लेने के लिए अंकित की हत्या की थी। सोमवार की शाम एसपी राज ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अभी तक मामले में नामजद मुख्य आरोपी और एक अन्य दूसरे आरोपी की संलिप्तता की बात सामने आई है। मुख्य आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिए जाने की बात स्वीकारी भी है। उसी बयान के आधार पर दूसरे नाबालिग को भी पकड़ा गया है। पुलिस ने दूसरे नाबालिग को केस में अप्राथमिकी आरोपी बनाया है। शुरुआती पूछताछ में पूर्व में हुई मारपीट की घटना के प्रतिशोध में घटना को अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है। प्रेम-प्रसंग के संबंध में पूछे जाने पर एसपी ने बताया कि इस बिंदु पर भी अनुसंधान चल रहा है। इस मामले के खुलासे के लिए संबंधित थाना के अलावा डीआइयू टीम को लगाया गया था। मृतक अंकित गजराजगंज ओपी के अख्तियारपुर-बड़कागांव निवासी गणेश यादव का बेटा था। अंकित के पिता गणेश यादव के बयान पर मुफस्सिल थाना में हुई प्राथमिकी में अख्तियारपुर-बड़कागांव गांव निवासी सोनू यादव उर्फ श्रवण यादव समेत आठ को नामजद आरोपी किया गया था। पार्टी के बहाने बुलाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया था। बता दें कि 11 दिसंबर की दोपहर छात्र अंकित के मोबाइल पर फोन कर पार्टी मनाने के लिए बुलाया गया था। 14 दिसंबर की दोपहर करीब दो बजे छात्र का शव रतन दुलारपुर बधार से बरामद किया गया था। धारदार हथियार से गला काटकर हत्या की गई थी। पिता ने हत्या का कारण दो माह पूर्व खेलने के दौरान हुआ झगड़ा बताया था। मुख्य आरोपी का पिस्टल लिए वीडियो रील भी प्रसारित हुआ था।


