नियोजित शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री आवास का किया घेराव, कहा- ट्रांसफर-पोस्टिंग के फैसले को वापस ले सरकार

पटना। बिहार में एक तरफ नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए सक्षमता परीक्षा ली जा रही है। वहीं, दूसरी तरफ नियोजित शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग इस परीक्षा के फॉर्मेट को लेकर विरोध में उतर आया है। आज सैकड़ों महिला शिक्षिकाएं अपनी मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री के आवास पर पहुंच गई। वही इन शिक्षिकाओं ने बताया कि कई शिक्षिकाएं ऐसी हैं जो कि 15 वर्ष से भी ज्यादा समय से काम कर रही है। उनकी उम्र भी हो गई है। ऐसे में हमें अब दूसरी जगह ट्रांसफर करने की बात कही जा रही है। जो कि कहीं से सही नहीं है। उन्होंने कहा की सरकार को अपने ट्रांसफर के फैसले को वापस लेना चाहिए। शिक्षा मंत्री विजय चौधरी के आवास पहुंची इन शिक्षिकाओं ने बताया कि हमलोगों ने दक्षता परीक्षा दी, BPSC परीक्षा क्वालीफाई किया, फिर भी अब नए सिरे से परीक्षा लेने का फैसला बिल्कुल गलत है। बता दे की, सक्षमता परीक्षा BSEB द्वारा लिया जाना है। बिहार बोर्ड ने साफ कर दिया है कि यह परीक्षा ऑनलाइन ली जाएगी। साथ ही बिहार बोर्ड ने यह भी कहा कि जो शिक्षकों को ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होने के लिए ट्रेनिंग लें। वहीं, बिहार बोर्ड के इस फैसले का भी विरोध किया जा रहा है। वही नियोजित शिक्षकों की मांग है कि कंप्यूटर पर परीक्षा लेने का फैसला वापस लिया जाए। साथ ही परीक्षा के सवालों का आसान रखने की बात कही गई थी, इसे भी लागू किया जाए।

About Post Author

You may have missed