PATNA : पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 4 करोड़, विभागीय अधिकारियों ने CM नीतीश को दिया चेक

पटना। बिहार में वित्तीय वर्ष 2022-23 समाप्ति की ओर है। लिहाजा कई विभागों की तरफ से मुख्यमंत्री राहत कोष में चेक के माध्यम से सहायता राशि दी जा रही है। वही आज पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की तरफ से 4 करोड़ की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया गया है। बता दे की विभाग के मंत्री आफाक आलम के नेतृत्व में विभाग के अधिकारियों ने CM नीतीश को चेक सौंपा। मुख्यमंत्री आवास पर CM रिलीफ फंड में चेक सौंपने के समय पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री के अलावे विभागीय सचिव के साथ-साथ कंफेड के जीएम आर।के।मिश्रा भी मौजूद थे। बता दें की सोमवार को लोक संवाद में संबंधित विभागों के मंत्री एवं अपर मुख्य सचिव/प्रधान सचिव/सचिव ने 130.53 करोड़ रूपये की सहायता राशि चेक के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में सौंपी। बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 25 करोड़ रूपये, बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड ने 15 करोड़ रूपये, बिहार राज्य इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम ने 12 करोड़ रूपये, बिहार राज्य औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार 11 करोड़ रूपये, बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कम्पनी लिमिटेड ने 10 करोड़ रूपये, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने 10 करोड़ रूपये, बिहार राज्य शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम ने 09 करोड़ रूपये, बिहार राज्य पथ विकास निगम 10 करोड़ रूपये, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम ने 05 करोड़ रूपये, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम ने 05 करोड़ रूपये, बिहार राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ ने 04 करोड़ रूपये, बिहार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड ने 02 करोड़ रूपये, आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार ने 02 करोड़ रूपये, बिहार राज्य भंडार निगम ने 01 करोड़ रूपये का चेक मुख्यमंत्री को सौंपा।

About Post Author

You may have missed