मंत्री का आश्वासन : बिहार में फिल्म सिटी निर्माण के लिए सरकार बनाएगी कार्ययोजना

- बिहार गौरव सम्मान से सम्मानित किये गए अभिनेत्री जाहिदा के पुत्र निलेश नंदन सहाय
पटना। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा और बिहार आर्ट थिएटर के सौजन्य से स्थानीय सहाय सदन में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री नितिन नवीन ने मशहूर अदाकारा नरगिस की भतीजी फिल्म अभिनेत्री जाहिदा के सुपुत्र और ख्यातिलब्ध समाजसेवी स्व. रविनंदन सहाय के अनुज फिल्म निर्माता-निर्देशक नीलेश नंदन सहाय को प्रतीक चिन्ह और शॉल देकर “बिहार गौरव” से सम्मानित किया और उन्हें आश्वस्त किया कि वे स्वयं मुख्यमंत्री से बातें करेंगे और बिहार में बड़े पैमाने पर फिल्म सिटी निर्माण के लिए सरकार कार्ययोजना बनाएगी।

इसके पहले मोटर साइकिल जुलूस के साथ सहाय सदन पहुंचे निलेश नंदन सहाय ने कहा कि राजगीर की वादियों के साथ ही मुंगेर, जमुई, नवादा, भागलपुर समेत बक्सर, बाल्मीकि नगर और तिलौथू की पहाड़ियों और घने वनों में फिल्म सिटी निर्माण की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने नीतीश सरकार से मिले संकेतों का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार में फिल्म सिटी के निर्माण का सपना अब कुछ कदमों की बात नजर आ रही है। इसके लिए जल्दी ही बिहार के रंगकर्मियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ वे मुख्यमंत्री से मिलेंगे ताकि बिहार को फिल्म प्रस्तुतीकरण और पर्यटन का विशाल हब बनाने की कार्ययोजना को गति मिले। जिससे बिहारी प्रतिभाओं को इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा।
प्रारंभ में वरिष्ठ रंगकर्मी कुमार अनुपम ने स्वागत करते हुए बिहार के रंगकर्मियों की दुर्दशा का जिक्र किया और कहा कि फिल्म उद्योग के विकास के लिए एक स्वतंत्र मंत्रालय होना चाहिए, क्योंकि यह विषय बिहार की अर्थव्यवस्था को नयी ऊचाईयों पर ले जाने वाला है। वहीं प्रो. निर्मल श्रीवास्तव ने सभा की अध्यक्षता करते हुए नीलेश नंदन को बिहार पुत्र बताया और उनसे आग्रह किया कि अब पटना में रहकर वे बिहारी प्रतिभाओं को फिल्मी मंच तक पहुंचाने का कार्य करें। धन्यवाद ज्ञापन सुजीत वर्मा ने किया। मौके पर फिल्म अभिनेता रमेश सिंह, मधुकांत श्रीवास्तव, अमिताभ वर्मा, शालिनी सिन्हा, डॉ. प्रमोद कुमार सिन्हा, मनोज कुमार मनोज, अरुण कर्ण, अपलेन्द्र अप्पू, आशुतोष नारायण सिन्हा आदि उपस्थित थे।