October 28, 2025

मुंगेर में बालू माफियाओं का खनन विभाग के अधिकारियों पर हमला; होमगार्ड को पीटा, वाहन किया क्षतिग्रस्त

मुंगेर। बिहार के मुंगेर जिले में गुरुवार की सुबह बालू माफियाओं ने खनन विभाग के अधिकारियों पर हमला कर दिया। पत्थरबाजी भी हुई है। विभाग के वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। एक होमगार्ड जवान की पिटाई भी की गई है। विभाग की टीम असरगंज-तारापुर मुख्य पथ लखनपुर के पास बालू से लदे ट्रकों की जांच कर रही थी। इसी क्रम में ओवरलोड टीपर को पकड़ा। हमला करने के बाद बाद बालू माफिया वाहन लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही तारापुर एसडीओ, एसडीपीओ सहित कई थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई। खनन विभाग इंस्पेक्टर राजू कुमार पुलिस बल के साथ वाहनों की जांच कर रहे थे। वाहन को जब्त कर पुलिस थाने ले जा रही थी। तभी कुछ बालू माफिया ने खनन विभाग के अधिकारियों पर हमला कर दिया। ईंट फेंक कर खनन विभाग की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। वाहन में बैठे एक होमगार्ड जवान शत्रु कुमार की बालू माफियाओं ने पिटाई कर दी। वे मामूली रूप से घायल हुए हैं। खनन विभाग के अधिकारी कुछ समझते तबतक बालू माफिया ओवरलोड टीपर को लेकर भाग गए। जिसके बाद तीन और टीपरो को जब्त किया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद असरगंज और तारापुर थाना सहित तारापुर एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। तारापुर एसडीपीओ सिंधु शेखर ने कहा कि जिला खनन इंस्पेक्टर राजू कुमार को सूचना मिली की बालू की तस्करी हो रही है। सूचना के आधार पर असरगंज थाना क्षेत्र के लखनपुर में ओवरलोड बालू लदे एक टीपक को जब्त किया गया। टीपर को थाना लाया जा रहा था। इसी दौरान कुछ बालू माफिया ने अधिकारियों पर ईंट-पत्थर चला दिया। इसके बाद जब्त वाहन को माफिया छुड़ाकर भाग गए। इंस्पेक्टर के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। पुलिस ने बालू लदे तीन वाहनों को जब्त किया है।

You may have missed