छपरा में अधेड़ की चाकू से गोदकर हत्या, शव को रैल ट्रैक पर फेंका

छपरा। रिविलगंज थाना के रेलवे ट्रैक के पास एक अधेड़ का खून से लथपथ शव मिला है। अपराधियों ने चाकू गोदकर हत्या करने के बाद उसके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। रेलवे लाइन पर शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव को अर्धनग्न अवस्था में रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया है। मृतक की पहचान दाउदपुर के मोइनुद्दीन मियां (48 वर्ष) के रूप में की गई है।

इस हत्या के बाद उसके ट्रेन से कटने का रूप देने और साक्ष्य छुपाने के लिए शव को रेलवे लाइन पर ऐसे रख दिया गया था, जिससे कि ट्रेन के आने के बाद शव कटकर क्षत-विक्षत हो जाए। लेकिन, उस हत्या के बाद उस पटरी से कोई ट्रेन गुजरी ही नहीं।
ऐसी स्थिति में रेलवे ट्रैक पर पड़े हुए शव एवं चारों तरफ फैले खून के धब्बों को देखकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल रिविलगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। इधर, मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी हैं।