September 17, 2025

पालीगंज में ट्रक की टक्कर से अधेड़ व्यक्ति हुआ घायल

पटना। राजधानी के पालीगंज मे शुक्रवार को थाना क्षेत्र के भेड़रिया इंग्लिश गांव के पास एनएच 139 मुख्य सड़क पर ट्रक के टक्कर से एक अधेड़ गम्भीर रूप से घायल हो गया।जानकारी के अनुसार पालीगंज थाना क्षेत्र के भेड़रिया इंग्लिश गांव निवासी दुर्गा साव के 52 वर्षीय पुत्र शिव साव शुक्रवार की दोपहर महाबलीपुर बाजार से पैदल ही घर लौट रहा था। अभी वह एनएच 139 मुख्य सड़क पर गांव के पास पहुंचा ही था कि वहां से गुजर रही एक ट्रक उसे टक्कर मार दिया। जिससे शिव साव सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया व बेहोश हो गया। जिसे मृत समझकर ट्रक चालक ट्रक को घटनास्थल पर छोड़कर भाग निकला। जबकि घायल को इलाज के लिए पालीगंज अस्पताल लाया गया। जहां से घायल की गम्भीर स्थिति को देख डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद पटना पीएमसीएच भेज दिया। इधर घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए कुछ समय तक सड़क पर यातायात बाधित कर दिया। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पालीगंज पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर सड़क से जाम हटवाया व यातायात की शुरुआत कराया।

You may have missed