September 17, 2025

अजीबो गरीब मामला : अधेड़ की जब नहीं हुई शादी तो जानें किसे बहू बनाकर ले आया घर, और फिर…

छपरा। बिहार में एक ऐसा अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जिसकी चर्चा पूरे जिला में हैं।यहां अधेड़ को काफी समय से दुल्हन की तलाश थी। उससे कोई भी लड़की या महिला शादी नहीं करना चाहती थी। इसी बीच अधेड़ को एक किन्नर से प्यार हो गया। इसके बाद गांव वालों ने उसी किन्नर से उसकी शादी करवा दी। अचानक दूल्हा बना अधेड़ दुल्हन बनी किन्नर को लेकर गांव पहुंचा तो पूरा गांव खुशी से झूम उठा। दूल्हे ने गांव वालों को दावत भी दी। दिन भर गांव में मछली और भात का भोज चला, लेकिन शाम होते ही किन्नर अधेड़ को छोड़कर घर से फरार हो गई।
छपरा जिले के मांझी प्रखंड रहने वाला महावीर नाम के व्यक्ति की काफी समय से शादी नहीं हो रही थी। महावीर अधेड़ की उम्र में पहुंच चुका था। वह मानसिक रूप से कमजोर भी बताया जा रहा है। महावीर के दो भाई और हैं, जो बनारस में रहते हैं। महावीर गांव में अकेला रहता था। महावीर को काफी समय से दुल्हन की तलाश थी, उसकी उम्र निकलती जा रही थी, महावीर से कोई शादी नहीं करना चाहता था। इस बीच धर्मपुरा ब्रह्मस्थान के समीप चार साल से रह रहे एक किन्नर से महावीर को प्यार हो गया। गांव वालों को जब जानकारी हुई तो उन्होंने उसकी शादी किन्नर से करवा दी। गाजे-बाजे के साथ बड़े ही धूमधाम से महावीर किन्नर को बहू बनाकर अपने घर ले आया। अपनी शादी से खुश महावीर ने गांव वालों को दावत भी दी। गांव वालों ने जमकर मछली और भात की दावत उड़ाई। लेकिन शाम को किन्नर घर से भाग निकली। इसके बाद महावीर को असलियत का पता चला। यह सब गांव वालों ने मिलकर महावीर के साथ मजाक किया था।

You may have missed