September 14, 2025

मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में जमीन विवाद में अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या

मुजफ्फरपुर । जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के भवानीडीह गांव में जमीन विवाद में अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद से परिजनों में कोहराम मच गया।

मृतक के परिजनों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से व्यक्ति का कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बात इतनी बढ़ गई कि दूसरे पक्ष के लोगों ने उसकी हत्या कर दी।

पत्नी ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए थाने में एफआईआर कराई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। परिजनों के बयान के आधार पर छापेमारी की जा रही है।

 

You may have missed