November 14, 2025

ECR : महाप्रबंधक ने एनटीपीसी, बीसीसीएल एवं सीसीएल के उच्चाधिकारियों के साथ की बैठक

हाजीपुर। महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने माल लदान में सुगमता एवं वृद्धि के मद्देनजर एनटीपीसी, बीसीसीएल एवं सीसीएल के उच्चाधिकारियों के साथ धनबाद मंडल के सभागार में उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में कोयला खादानों को रेलवे से कनेक्टिविटी देने हेतु किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की गयी। बैठक में धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आशीष बंसल सहित मुख्यालय एवं धनबाद मंडल के अन्य उच्चाधिकारी भी उपस्थित थे। इसी क्रम में महाप्रबंधक ने एसीसी सीमेंट, गोदावरी कॉमोडिटी लिमिटेड तथा टाटा स्टील के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की।
बैठक में कोयला खादानों तक रेल के सुगम पहुंच हेतु नए साइडिंग, नई लाइन, दोहरीकरण, फ्लाईओवर, आरओआर जैसी आधारभूत संरचनाओं का जरूरत के हिसाब से उचित विकास आदि से जुड़े मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। बैठक के उपरांत महाप्रबंधक द्वारा पाथरडीह स्थित इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के अंत में महाप्रबंधक द्वारा पाथरडीह में फ्रेट डिपो (समाडि) कार्यालय भवन का उद्घाटन भी किया गया।

You may have missed