October 28, 2025

पालीगंज बाजार में सड़क जाम व जल जमाव की समस्या को लेकर SDM ने की बैठक

पटना। नगर बाजार में सड़क जाम व जल जमाव की समस्या को लेकर गुरुवार को SDM जयचंद्र यादव ने अनुमंडल कार्यालय में नगर वासियों, नगर अध्यक्ष, कार्यपाल पदाधिकारी, वार्ड पार्षद व थानाध्यक्ष के साथ बैठक किया। मिली जानकारी के अनुसार, पालीगंज नगर बाजार में लगने वाले भयंकर जाम की समस्या से निजात दिलाने हेतु SDM जयचंद्र यादव ने सड़क किनारे लगने वाले सब्जी मंडी को हटाकर राम जानकी मठ की जमीन में शिफ्ट कर दिया है। साथ ही बिहटा मोड़ से चंढोस मोड़ तक नो जोन घोषित कर दिया था। जिससे कुछ दिनों तक जाम की समस्या से पालीगंज वासी को निजात मिल गई थी। लेकिन कुछ दिन बीत जाने के बाद सड़क पर व्यवसायिक वाहन, टेंपू चालक, मोटरसाइकिल चालक तथा ठेला लगाने वालों ने रोड़ पर ही गाड़ी एवं ठेला को लगाना, फल विक्रेता तथा कुछ सब्जी विक्रेता फिर से सड़क किनारे सब्जी बेचना शुरू कर दिया है। वही इससे निजात दिलाने को लेकर SDM ने बैठक बुलाई। वही इस बैठक में SDM ने नो जॉन घोषित बिहटा मोड़ से लेकर चंढोस मोड़ तक नगर बाजार में लग रहे जाम की समस्या से निजात दिलाने हेतु सबों से राय मांगी। जिसमें उपस्थित लोगो ने अपनी अपनी बातों को रखी। सभी लोगों ने एक स्वर से कहा की बिना कड़ाई किए जाम की समस्या से निजात नही मिलेगी। वही इस मौके पर सबो की राय जानने के बाद SDM ने कार्यपालक पदाधिकारी को कई आदेश देते हुए कहा की आप नगर बाजार में बैरियर लगवाए तथा गांधी मैदान के पास जो लोग दुकान लगाकर कब्जा किए हुए है उनको नोटिश देकर खाली कराए। वही पानी की जल्द निकाशी की व्यवस्था करने को कहा। साथ ही नो जोन में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कड़ी करवाई करते हुए जुर्माना वसूलने का आदेश दिया। सब्जी मंडी के पास पोखर के जलजमाव के कारण घरों में घुसे पानी को निकलने के लिए खिरीमोड़ रोड़ में होम पाइप डालने का आदेश दिया। SDM ने कार्यपालक पदाधिकारी को कहा की नोटिस देने के बावजूद जो लोग अभी तक अतिक्रमण किए हुए है उन्हे अंतिम बार फिर से सूचित कर दे की अतिक्रमण को खाली कर दे। वही इसके बाद भी जो लोग खाली नही करते है उन्हे बुलडोजर लगा कर तोड़ दे और उनके ऊपर कानूनी कारवाई करें। वही अगली बैठक 10 दिनों बाद पुनः की जाएगी।

You may have missed