आठ अप्रैल को शिक्षा विभाग ने फिर बुलाई कुलपतियों की बैठक, 7 यूनिवर्सिटी के निर्देश जारी

पटना। शिक्षा विभाग ने एक बार फिर से राज्य के कुलपतियों की बैठक आठ अप्रैल को बुलायी है। इस बैठक में 7 यूनिवर्सिटी के वीसी को बुलाया गया है। इससे पहले राजभवन में 20 मार्च को कुलपतियों की हुई बैठक में जिन समस्याओं की ओर विश्वविद्यालयों ने ध्यान आकृष्ट कराया था, उसी संदर्भ में विभाग ने यह बैठक बुलायी है। शिक्षा विभाग के उप निदेशक दीपक कुमार सिंह ने सात विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को उक्त बैठक से संबंधित पत्र भेजा है। यह बैठक विभाग की उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. रेखा कुमार के कक्ष में होगी। कुलपतियों को लिखे पत्र में विभाग ने कहा है कि आपलोगों के पत्र माध्यम से राज्यपाल के प्रधान सचिव का ध्यान कई बिंदुओं पर आकृष्ट कराया गया है। उन बिंदुओं पर विचार-विमर्श करने के लिए आठ अप्रैल को बैठक आयोजित की गयी है। विभाग की पिछली लगातार पांच बैठकों में कुलपति शामिल नहीं हुए हैं। ऐसे में सबकी नजरें आठ अप्रैल पर होंगी कि इस बार कुलपति शिक्षा विभाग की बैठक में आते हैं या नहीं। विभाग ने जिन विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को बुलाया है, उनमें पाटलिपुत्र, मुंगेर, तिलकामांझी, मगध, नालंदा खुला, पूर्णिया और अरबी-फारसी विवि शामिल है। इसके पहले 28 मार्च को विभाग ने सभी विवि के कुलपतियों समेत अन्य पदाधिकारियों की बैठक पटना के एक होटल में बुलायी थी। इसमें एक भी कुलपति नहीं आये थे।

About Post Author

You may have missed