भाजपा के खिलाफ 15 जून को महागठबंधन के घटक दलों का राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन को लेकर फुलवारी में बैठक

पटना। गुरुवार को फुलवारी शरीफ के नया टोला में महागठबंधन के सभी घटक दलों की एक संयुक्त बैठक बुलाई गई। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 15 जून को केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ महागठबंधन के घटक दलों का राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए व्यापक रूप से अभियान चलाकर लोगों को धरना प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की जाएगी। इस बैठक में राष्ट्रीय जनता दल जनता दल यूनाइटेड कांग्रेस सीपीआईएमएल सीपीआई सीपीआईएम समेत अन्य घटक दलों के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए अपने अपने विचार व्यक्त किए। स्थानीय विधायक गोपाल रविदास ने कहा कि बैठक में महागठबंधन दलों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर परस्पर तालमेल को सशक्त बनाने पर बल देते हुए महागठबंधन दलों की संयुक्त प्रदेश स्तरीय बैठक में लिए गए निर्णय व निर्देश के आलोक में आगामी दिनांक 15 जून को जातिगत जनगणना, महंगाई, बेरोजगारी, संवैधानिक संस्थाओं के दुरूपयोग, संविधान- लोकतंत्र पर बढ़ते हमले, दलित गरीबों की आवास, खाद्य व अन्य योजनाओं में कटौती, किसानों की आय दुगुनी करने, एमएसपी को कानूनी मान्यता देने तथा इसका विस्तार सभी फसलों तक करने और उन्माद-उत्पाद की राजनीति पर रोक लगाने जैसे अहम मुद्दों को लेकर प्रत्येक प्रखंड मुख्यालयों के समक्ष महागठबंधन दलों के बैनर तले संयुक्त धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस कार्यक्रम के सफलता हेतु 8 से 14 जून के बीच प्रखंड स्तर पर समन्वय समिति की बैठक करने, गांव-गांव तक एकजुटता के साथ ऐतिहासिक रूप से व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्णय लिया गया।

About Post Author

You may have missed