बिहटा में रामनवमी शोभायात्रा को लेकर बैठक आयोजित

बिहटा, (मोनु कुमार मिश्रा)। रामनवमी के शुभ अवसर पर नगर में भव्य शोभायात्रा के आयोजन को लेकर रविवार को श्रीराम जानकी मंदिर बिहटा में बैठक आयोजित की गई।बैठक में क्षेत्र के श्रद्धालु भक्तों और आयोजन समिति के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि शोभायात्रा 6 मार्च को रामनवमी के शुभ अवसर पर हर साल की तरह आयोजित की जाएगी। यह शोभायात्रा श्रीराम जानकी मंदिर से प्रारंभ होकर राघोपुर तीनमुहानि होते हुए बिहटा चौक से वापस मंदिर पर समाप्त होगी। आयोजन को सफल बनाने के लिए श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की गई। शोभायात्रा मार्ग पर प्रमुख स्थानों को भव्य रूप से सजाया जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद एवं जल सेवा की विशेष व्यवस्था की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल भी तैनात रहेगा। नगरवासियों से अनुरोध किया गया कि वे अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस धार्मिक आयोजन को भव्य एवं सफल बनाएं। बैठक में समिति के प्रमुख पदाधिकारी एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

You may have missed