PATNA : पीरबहोर थाना क्षेत्र के भिखना पहाड़ी में मेडिकल के छात्र ने की आत्महत्या, डिप्रेशन से फांसी लगाकर दी जान

पटना। राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के भिखना पहाड़ी में रहकर मेडिकल की तैयारी करने वाले अररिया के छात्र ने रविवार की रात फांसी लगाकर जान दे दी। उसका शव बंद कमरे के अंदर फंदे से लटकता मिला। मृतक छात्र हिमांशु कुमार अररिया निवासी नारायण झा का बड़ा बेटा था। वह दो साल से पटना में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रहा था। सूचना के बाद पीरबहोर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर परिजन अररिया चले गए। पीरबहोर थाना प्रभारी सबीह उल हक ने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

बताया गया है कि हिमांशु कई दिनों से तनाव में था। इस बात की जानकारी पुलिस को स्थानीय लोगों और उसके साथियों ने भी दी है। रविवार की सुबह से ही वह घर वालों का फोन नहीं उठा रहा था। रविवार की रात को अररिया से उसके परिजनों ने उसके ममेरे भाई सुमित को मामले की जानकारी दी। सुमित पास में ही रहता है। वह हिमांशु के रूम पर रात के लगभग दस बजे पहुंचा तो देखा कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है। खिड़की से झांकर देखा तो वह फंदे से झूल रहा था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पीरबहोर थाने की पुलिस ने धक्का देकर दरवाजा खोला तो अंदर फंदे पर हिमांशु मृत पाया गया। फिर भी उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।