September 18, 2025

बिहार के जमुई में 500 करोड़ की लागत से होगा मेडिकल कॉलेज का निर्माण, 27 एकड़ भूमि में बनेगा कॉलेज

जमुई। बिहार के हेल्थ सिस्टम को और भी बेहतर करने के लिए बिहार सरकार कई योजना पर काम कर रही है इसी कड़ी में बिहार सरकार ने जमुई को एक बड़ी सौगात दी है। जानकारी के अनुसार बिहार के जमुई जिले में 500 करोड़ की लागत से शानदार मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाएगा। बता दें कि जमुई जिले के लोगों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह बड़ी सौगात दी है। जानकारी के अनुसार बीते 14 दिसंबर को सीएम नीतीश ने जमुई के मेडिकल कॉलेज की योजना का वर्चुअल शिलान्यास किया।

जानिए कब तक किया जायेगा निर्माण

जानकारी के अनुसार जमुई में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का निर्माण का काम शिलान्यास के बाद शुरू हो जाएगा। जमुई में बनने वाले मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पर 500 करोड़ रुपए की राशि खर्च होने वाली है, जिसके निर्माण के लिए खैरा प्रखंड के बेला गांव में 19 एकड़ जमीन फिलहाल दे दिया गया है। इसके साथ-साथ जरूरत पड़ने पर और भी जमीन मुहैया कराई जाएगी. करीब 27 एकड़ में इस अस्पताल को बनाने की योजना है। जानकारी के अनुसार, जमुई के इस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का निर्माण कार्य साढ़े 3 साल में पूरा होना है।

जमुई मेडिकल कॉलेज में क्या क्या होगा खास

बताया जा रहा है कि जमुई मेडिकल कॉलेज में जहां छात्रों के नामांकन के लिए 100 सीट उपलब्ध रहेगा। वहीं अस्पताल भवन 500 बेड वाला बनने का प्रस्ताव है इसके साथ साथ मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के इस परिसर में तमाम तरह की चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध रहेगी। बात करें अन्य सेवाओं की तो यहां ओपीडी, मॉडर्न इमरजेंसी, आईसीयू के साथ रेडियोलॉजी और पैथोलॉजी टेस्ट की सुविधा रहेगी। इसके साथ साथ जमुई के मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 300 बेड छात्र छात्रावास और 200 बेड का छात्रा छात्रावास के अलावा 100 बेड का इंटर्न हॉस्टल और रेसिडेंट हॉस्टल के 62 यूनिट के व्यवस्था रहेगी। वही जानकारी के अनुसार इस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के निर्माण की जिम्मेदारी गुजरात की एक कंपनी को मिली है।

You may have missed