बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा कल से, पटना में बनाए गए 6 एग्जाम सेंटर

पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक कम्पार्टमेन्टल सह-विशेष परीक्षा, 2023 का आयोजन 10 मई 2023 से 13 मई तक राज्य के 139 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। इस परीक्षा में कुल 72286 परीक्षार्थी शामिल हो रहे है। जिनमें 43208 छात्राएं और 28578 छात्र हैं। इस वर्ष 4,005 परीक्षार्थी विशेष परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। अर्थात् ये परीक्षार्थी सभी विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होंगे। शेष 68,281 परीक्षार्थी कंपार्टमेंटल श्रेणी के रूप में भाग लेंगे।
पटना में बनाए गए 6 केंद्रों पर होगी परीक्षा
मैट्रिक कम्पार्टमेन्टल सह विशेष परीक्षा, 2023 के लिए पटना जिला में कुल 06 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जहाँ 3,039 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षार्थियों के परीक्षा केन्द्र में प्रवेश का निर्धारित समय परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने से कम-से-कम 30 मिनट पहले परीक्षा भवन में प्रवेश कर लेना अनिवार्य है। देर से आने वाले परीक्षार्थी को उस बैठक की परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जायेगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी परीक्षार्थियों के लिए या निर्देश है कि वह परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले ही अर्थात 9 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं। इसके बाद विलम्ब से आने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 2:00 बजे से शुरू होगी। परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, स्मार्ट घड़ी अथवा मैगनेटिक घड़ी पहनकर आना सर्वथा वर्जित है, अन्यथा परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षार्थी मात्र सूई वाली घड़ी पहन कर ही परीक्षा भवन में प्रवेश कर सकते हैं।

About Post Author

You may have missed