September 14, 2025

दानापुर स्टेशन के टिकट बुकिंग कार्यालय में लगी भीषण आग

खगौल (अजीत)। पूर्व मध्य रेल दानापुर के मुख्यालय स्थित दानापुर स्टेशन के उत्तरी में बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर वाले टिकट बुकिंग कार्यालय में भीषण आग लगी है। आगलगी की खबर मिलते ही मंडल रेलवे मुख्यालय में हड़कंप मच गया। आनन-फानन आग बुझाने की कवायद शुरू हुई।

आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है । हालांकि आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशामक दल पहुंच चुका है,आग को बुझा दिया गया है। वहीं मंडल के संबंधित विभागीय अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुच कर जायजा ले रहे हैं। कोई भी रेलवे अधिकारी कुछ बताने की हालत में नही है। हालांकि अनुमान है कि इसका कारण प्रथमदृष्टा में बिजली का शॉर्ट सर्किट हो सकता है।

You may have missed