हाजीपुर के गोदाम में लगी भीषण आग : दमकल की 7 गाड़ियों ने 6 घंटे मशक्कत के बाद पाया काबू, लोगों की भीड़ जुटी

हाजीपुर। वैशाली जिले के हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के चौहट्टा चौक मीनापुर महिला थाने के सामने के पास एक गोदाम में आज अहले सुबह भीषण आग लग गई। आग बुझाने में दमकल की 7 गाड़ियों को लगना पड़ा, तब जाकर करीब 6 घंटे बाद उसपर काबू पाया जा सका। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। पीड़ित गोदाम संचालक की ओर से अभी तक कोई भी लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। इस वजह से यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि इस अगलगी में कितना नुकसान हुआ है। वही मौके पर मौजूद अग्निशमन अधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि आग पर काबू पाने के बाद भी कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

बताया जा रहा हैं की गोदाम का शटर, शौचालय का दरवाजा और दीवार को काटकर आग पर काबू पाया गया। दमकलकर्मी लगे हुए हैं। अभी जेसीबी मशीन से गोदाम के अंदर मलवा को हटाया जा रहा है। वही अहले सुबह 5 बजे के करीब आग लगने के बाद गोदाम से निकलने वाले धुएं को देखकर अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंची। आग की लपटों से निकल रहा धुआं आसमान तक फैल गया। लोगों की भीड़ जुट गई। आग बुझाने के लिए हाजीपुर से 5, महुआ से 1, पटना के कंकड़बाग से 1 फायर गाड़ी पहुंची थी।