महज एक बाइक व रकम की खातिर ससुरालवालों ने 20 वर्षीया विवाहिता को जलाकर मार डाला, सात माह पूर्व ही हुई थी शादी

मसौढी। धनरूआ थाना के ननौरी गांव में महज एक बाइक व रकम की खातिर ससुरालवालों ने 20 वर्षीया एक विवाहिता को जलाकर मार डाला। विवाहिता के पिता की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर उसे पोस्‍टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया। इस संबंध में विवाहिता के पिता सह फतुहा के नत्‍थोपुर ग्रामवासी लालजी प्रसाद ने विवाहिता के पति मुकेश कुमार, ससुर योगेंद्र प्रसाद, ननद सुनीता देवी व ससुर के बडे भाई रामप्रवेश प्रसाद के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। फिलवक्‍त सभी आरोपी फरार बताए जाते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक लालजी प्रसाद ने अपनी पुत्री हेमा कुमारी की शादी धनरूआा थाना के ननौरी ग्रामवासी योगेंद्र प्रसाद के पुत्र मुकेश कुमार के साथ हिंदू रीति रिवाज से की थी। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही ससुरालवाले उसके मायकेवालों से एक बाइक व रकम की मांग करने लगें। लालजी प्रसाद द्वारा असमर्थता जताने पर उन्‍होंने उसे प्रताडित करना शुरू कर दिया। हेमा का पति मुकेश जो सूरत में काम करता है वह भी इसके लिए फोन पर उसे प्रताडित करता था। इसे लेकर लालजी प्रसाद ने कई बार पंचायत की व उन्‍हें समझाने का प्रयास किया। लेकिन वे कुछ भी मानने को तैयार नहीं थे। इधर मंगलवार को उसकी पुत्री के पडोसी ने उसके पिता लालजी प्रसाद को फोन कर यह जानकारी दी कि उसकी पुत्री को ससुरालवाले मारपीट कर व उसके शरीर पर केरोसिन उडेल जाने से मार दिए हैं।  सूचना पाकर जब लालजी प्रसाद अपनी पुत्री के घर पहुंचा तो घर के सभी सदस्‍य फरार थे और उनकी पुत्री का जला शव घर में पडा था। उसने तत्‍काल इसकी सूचना धनरूआ थाना को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर उसे पोस्‍टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया। इधर थानाध्‍यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। फिलवक्‍त सभी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

About Post Author

You may have missed