मसौढी: निजी कंपनी के मैनेजर से 6 लाख लूटा, पटना लौट रहा था ऑयल कंपनी का मैनेजर

hooded robber with a gun and a bag of money

मसौढी। पटना-गया सडक मार्ग (एसएच-01) स्थित धनरूआ थाना के अवधारा मोड के पास रविवार को दिनदहाडे एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने पटना स्थित एक ऑयल कंपनी के मैनेजर को चाकू (तेज हथियार) से गंभीर रूप से घायल कर उससे रकम भरा बैग लूट लिया। बताया जाता है कि बैग में व्‍यवसायियों से वसूली गई तकादे का करीब छह लाख रूपए था। इधर सडक किनारे बेहोश पडे मैनेजर को राहगीरों ने धनरूआ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्‍य केंद्र में भर्ती कराया और उसके मोबाइल से उसके परिजनों को घटना की सूचना दी। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच भेज दिया। सिटी एसपी (पूर्वी) ने घटना की पुष्टि की है। इधर एसडीपीओ ने प्रथमदृष्‍टया मामला संदिग्‍ध बताया है। मिली जानकारी के मुताबिक पटना सिटी के दीदारगंज थाना के मिर्जापुर निवासी वकील महाराज पटना के हंस बाबा ऑयल कंपनी लिमिटेड में मैनेजर के रूप में कार्यरत है। वह अक्सर अपनी कंपनी के तकादे की राशि वसूलने मसौढी आता था। रविवार को दोपहर भी वह मसौढी में स्‍टेशन रोड स्थित डालडा,तेल व चीनी के थोक व्‍यवसायी जयशंकर प्रसाद समेत अन्‍य कुछ व्‍यवसायियों से तकादे की राशि करीब 6 लाख रूपए वसूल अपनी बाइक से पटना लौट रहा था। इसी दौरान अवधारा मोड के पास एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उसकी बाइक को ओवरटेक कर उससे रूपए भरा बैग्‍ लूटने का प्रयास किया। मैनेजर द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू (तेज हथियार) से उसकी कमर समेत अन्‍य अंगों पर वार कर उसे बेहोश कर दिया और उसे सडक किनारे फेंक दिया। इसके बाद बदमाश बैग से रकम निकाल और बैग को वहीं फेंक निकल भागें। बेहोश देख राहगीरों ने उसे धनरूआ के सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में भर्ती कराया। और उसके मोबाइल से उसके घरवालों को इसकी सूचना दी। इधर धनरूआ पुलिस भी मौके पर पहुंची और ऑयल कंपनी के मालिक सह कंकडबाग निवासी परमानंद सिंह भी वहां पहुंचे। पुलिस ने मसौढी के व्‍यवसायी जयशंकर प्रसाद से भी रकम के बिषय में पूछताछ की। इधर एसडीपीओ सोनू कुमार राय ने लूट को प्रथमदृष्‍टया संदेहास्‍पद बताया है। उन्‍होंने बताया कि मैनेजर के पास मात्र 2 लाख 62 हजार 4 सौ रूपए थे। उन्‍होंने बताया कि यदि मैनेजर मसौढी से दोपहर 12 बजे निकल गया तो उसे अवधारा पहुंचने में करीब सवा घंटे कैसे लगे। जबकि यह दूरी 30 से 40 मिनट में तय की जाती है। उन्‍होंने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। इधर सूत्रों के मुताबिक मैनेजर ने व्यवसायी जयशंकर प्रसाद के अलावे कम से कम दो अन्‍य व्‍यवसायियों से भी तकादे की मोटी रकम वसूली थी। इसबीच सिटी एसपी (पूर्वी) राजेंद्र कुमार धूमल ने बताया कि ऐसी आशंका है कि बदमाश पूर्व से ही मैनेजर की रेकी कर रहे थे। उधर बेहोश मैनेजर को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया।

About Post Author

You may have missed