November 20, 2025

पटनासिटी में विवाहित ने फंदे से झूलकर की खुदखुशी, कारण पता लगने में जुटी पुलिस

पटना। बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है। जहां एक विवाहित महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बता दे की प्रदेश में कभी दहेज के लिए विवाहिताओं की हत्या कर दी जाती है तो कभी शादीशुदा महिला खुद को मौत की मुंह में धकेल लेती हैं। ऐसा ही एक मामला पटना से सामने आया है। दरअसल, यह पूरा मामला पटनासिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र के चोबा लेन का है। जहां, अनुराधा नामक एक विवाहिता महिला ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है। वही खुदखुशी की सूचना पर स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में लगी हुई है। वही इस घटना को लेकर खाजेकलां थानाध्यक्ष राहुल ठाकुर ने बताया कि वैशाली जिले के महनार की रहनेवाली अनुराधा की शादी शम्भू कुमार से हुई थी। जिसने आज फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। हालांकि, इस घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

You may have missed