वैशाली में दिखा वेलेंटाइन वीक का असर, शादीशुदा महिला आशिक के साथ हुईं फरार

वैशाली। बिहार के वैशाली जिले से अजीब मामला सामने आया है। यहां एक विवाहिता गायब हो गई हैं। प्रथम दृष्‍टया से यह मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। अब इसको लेकर परिवार वाले अपहरण का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वैशाली के सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता मायके से गायब हो गई। दूसरी तरफ लालगंज में दो बच्‍चों की मां के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। और वहीं सराय में मायके जा रही महिला गुम हो गई। दसर थाना के एक गांव की 21 साल विवाहित अपने मायके में थी। 2 साल पहले उसकी शादी हुई थी। और सप्ताह भर पहले मायके आई थी। घर के पास दुकान से कुछ सामान लाने की बात कहकर घर से निकली लेकिन घर लौटकर नहीं आई। जब खोजबीन किया गया तो पता चला कि पानापुर पताढ़ गांव का अभिषेक राय उसे भगाकर ले गया है।

You may have missed