September 15, 2025

नवादा में चाइल्डलाइन की टीम ने नाबालिग किशोरी की शादी रुकवाई, मां ने एसडीओ के सामने भरा बांड

नवादा । जिले के अनुमंडल के रोह थाना क्षेत्र के ग्राम घोराही में नाबालिग किशोरी की शादी रुकवाई। रजौली एसडीओ चंद्रशेखर आजाद के निर्देश पर किशोरी की शादी पर रोक लगाई है। नाबालिग किशोरी की शादी उसकी मां व मामा करा रहे थे।

इसकी गुप्त सूचना मिलते ही एसडीओ के आदेश पर रोह बीडीओ, चाइल्डलाइन टीम व पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची। तब तक किशोरी की शादी हो चुकी थी। इसके बावजूद नाबालिग किशोरी की मां से मिलकर आगे की रस्मों पर रोक लगाई गई।

नाबालिग बच्ची की मां व मामा को रजौली लाया गया, जहां उन लोगों ने एसडीओ के सामने बॉन्ड भरा। सरकार के नियमानुसार अनुमंडल पदाधिकारी ने किशोरी की मां व मामा से शादी पर रोक लगाने वाला शपथ-पत्र भरवाया।

माता ने यह शपथ ली कि वह वह अपनी बच्ची का गौना नाबालिग उम्र में नहीं करेंगी। बल्कि किशोरी की उम्र 18 वर्ष पूरी होने पर ही गौना किया जाएगा।

यदि वे शपथ-पत्र की घोषणा की अवहेलना करती हैं तो इस स्थिति में वे बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम-2006 के तहत उन्हें दंडित किया जाएगा। मौके पर चाइल्डलाइन के परामर्शी आर्यन मोहन, टीम की सदस्य वर्षा रानी समेत अन्य लोग मौजूद थे।

 

You may have missed