PATNA : दिवाली की खरीदारी को सजे बाजार, इस बार 18 करोड़ से अधिक की मिठाई बिकने का अनुमान

पटना। राजधानी के बाजारों में आज धनतेरस की धूम है। धनतेरस और दिवाली के लिए मिठाइयों का बाजार सज गया है। दुकानों पर हर तरह की मिठाइयां उपलब्ध हैं। पटना के बाजार में सबसे महंगी मिठाई पिस्ता लांज बिक रही है। जिसकी किमत 3800 रुपये किलो है। अगर बात करें तो पिछले साल की तुलना में इसबार आठ प्रतिशत मिठाइयां महंगी हुई हैं। जानकारों का कहना है कि इसबार पटना में करीब 18 करोड़ रुपये का कारोबार होने की संभावना है। बताया जा रहा हैं की पटना में इसबार मिठाई बाजार की बिक्री अच्छी चल रही है। आज मिठाई की बिक्री खूब हो रही है। सभी दुकानों पर खरीदारों की भीड़ लगी है। पिछले साल कोरोना का प्रभाव था, इस साल कोरोना से मुक्ति मिल गई है। बाजारों में खुलकर खरीदारी चल रही है। बाजार की सबसे महंगी मिठाई पिस्ता लांज है, जो 3750 रुपये किलो बिक रही है।
पटना मिठाई कारोबार का 18 करोड़ रुपये का अनुमान
पटना में मिठाई और ड्राई फ्रूट मिठाइयों का कारोबार इसबार करीब 18 करोड़ रुपये पर पहुंच जाने की संभावना है। पिछले साल मिठाई का कारोबार 15 करोड़ रुपये हुआ था। दुकानों पर ड्राई फ्रूट और शुगर फ्री मिठाइयों की मांग बढ़ी है। मेवों के गिफ्ट पैके भी ज्यादा बिक रहे हैं। काजू बरफी और काजू लड्डू की मांग ज्यादा है। होम मेड चाकलेट भी लागों द्वारा पसंद किए जा रहे हैं।

You may have missed