कृषि कानूनों की वापसी सहित अन्य मांगों के समर्थन में किया पटना में मार्च

पटना। संयुक्त किसान मोर्चा ने कृषि बचाओ-लोकतंत्र बचाओ अभियान के आलोक में किसान सभा द्वारा शनिवार को पटना में मार्च किया गया। डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस, खाद, बीज, खाद्य पदार्थों एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं के दामों में वृद्धि एवं आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी, कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए जेपी गोलंबर से प्रतिरोध मार्च निकाला गया। पुलिस ने डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शनकारियों को रोक दिया। विरोध प्रदर्शन में किसान सभा, किसान मजदूर सभा, सीटू, एटक, एक्टू सहित अन्य ट्रेड यूनियनों, खेतिहर मजदूर यूनियन भी शामिल हुए।
मार्च से पहले आयोजित सभा में बिहार राज्य किसान सभा के राज्य अध्यक्ष ललन चौधरी ने कहा कि किसान विरोधी काले कानूनों की वापसी तथा एमएसपी को कानूनी दर्जा देने तक लड़ाई जारी रहेगी। अध्यक्षता सीटू के महासचिव गणेश शंकर सिंह ने की। प्रदर्शन में ट्रेड यूनियन नेता अरुण कुमार मिश्र, किसान सभा के संयुक्त सचिव प्रभुराज नारायण राव, सीपीआईएम के जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी, सीपीआई के जिला सचिव रामलाला सिंह, देवेन्द्र चौरसिया, गजनफर नवाब, रणविजय कुमार, रामाधार सिंह, सूर्यकर जितेंद्र, इरफान अहमद, शशि यादव, उमेश सिंह सहित अन्य शामिल हुए।

About Post Author

You may have missed