लखीसराय में श्राद्ध भोज में खाना खाकर कई लोग पड़े बीमार, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

लखीसराय। बिहार के लखीसराय में श्राद्ध कार्यक्रम का भोज खाकर दर्जनों लोगों की तबियत बिगड़ गई। घटना रामगढ़ चौक प्रखंड के खड़गवारा गांव की है। बताया जा रहा है कि भोज खाने के बाद लोगों को उल्टी-दस्त शुरू हो गई जिसके बाद उन्हें ग्रामीण चिकित्सक से इलाज करवाया गया। मगर बीमार लोगों की संख्या बढ़ते जाने से हड़कंप मच गया। बीमार लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा हैं की गांव के रहने वाले रामचरित्र यादव के घर में श्राद्ध कार्यक्रम का भोज था। ग्रामीणों ने भोज में शामिल हो कर चावल, दाल और सब्जी खाई थी। मगर भोज खाने के बाद कई लोगों की तबियत बिगड़ गई और उन्हें उल्टियां होने लगी।

पीड़ित कई लोगों ने बताया कि खड़गवारा गांव मे रामचरित्र यादव के घर श्राद्ध कार्यक्रम का भोज था। भोज में खाना खाने के कुछ देर बाद उन्हें अचानक उल्टियां शुरू हो गईं। वही इस घटना पर सदर अस्पताल के चिकित्सक अश्वनी कुमार ने कहा कि विषाक्त भोजन खाने से लोग बीमार हुए हैं। लेकिन इलाज के बाद अब सभी की स्थिति सामान्य है। फूड प्वाइजनिंग के शिकार सभी लोगों का उपचार किया जा रहा है। सभी को स्लाईन चढ़ायी जा रही है जिससे उनकी हालत में सुधार है।

About Post Author

You may have missed