January 27, 2026

पटना-कोटा एक्सप्रेस से चांदी निर्मित सैकड़ों पायल बरामद, पटना जंक्शन पर रेल पुलिस ने किया जब्त

पटना। पटना जंक्शन पर रेल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। प्राप्त सूचना के अनुसार, पटना जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 7 पर खड़ी कोटा पटना एक्सप्रेस से GRP द्वारा त्योहारों को लेकर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा गया। वही शक होने पर उसे रोक कर पूछताछ और उसकी तलाशी रेल पुलिस के जवानों द्वारा ली गई। जिस दौरान युवक के पास से चांदी से निर्मित पायल सैकड़ों की संख्या में ब्लू कलर के पॉलिथीन में लपेटा हुआ बरामद किया गया है। पटना GRP प्रभारी की माने तो चांदी निर्मित पायल का कुल वजन 25 किलो 41 ग्राम बताया जा रहा है। जिसकी बाजारों में कीमत लाखो में आंकी गई है। वही GRP पुलिस के द्वारा हिरासत में लिए गए युवक से GRP और जीएसटी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, कोटा से युवक पटना आया था। जिसके पास बरामद किए गए चांदी का बिल है। फिलहाल बिल की जांच के बाद चांदी के साथ पकडे गए युवक को बरामद किये गए चांदी के साथ छोड़ दिया गया है।

You may have missed