नीतीश को लेकर मांझी का बड़ा दावा, बोले- वे जल्द ही फिर से एनडीए के साथ आएंगे

पटना। बिहार की राजनीति में मचे सियासी घमासान के बीच शनिवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने बड़ा बयान देकर सियासी गलियारे में खलबली मचा दी। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा किया है। बता दें कि इन दोनों राजनीति के पंडित बताते हैं कि बिहार की महागठबंधन की सरकार में समन्वय की कमी दिखाई दे रही है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इंडिया गठबंधन में अपने आप को सही स्थान न मिलने को लेकर नाराज दिखाई दे रहे हैं इसी बीच मांझी ने कहा है कि वे जल्द ही फिर से एनडीए के साथ जाएंगे। जी-20 के आयोजन के दौरान नीतीश कुमार के रात्रिभोज में शामिल होने के सवाल पर मांझी ने यह दावा किया। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से देखिये तो नीतीश कुमार ने कई ऐसे संकेत दिए हैं जो दिखाता है कि वे एनडीए के लिए काम कर रहे हैं। मांझी ने कहा कि नीतीश ने मुझ पर आरोप लगाया था कि महागठबंधन में रहते हुए हम एनडीए के लिए काम करते हैं। लेकिन अब नीतीश खुद ही वही काम करते दिख रहे हैं। नीतीश कुमार कुर्सी के लिए कुछ भी कर सकते हैं और ऐसे में उनके महागठबंधन और इंडिया में रहते हुए एनडीए के लिए काम करने के संकेत मिल रहे हैं। विपक्ष को यह समझना चाहिए कि नीतीश क्या कर रहे हैं। नीतीश रात्रिभोज में शामिल हुए और उसके बाद उनकी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात हुई। फिर बिहार के लिए केंद्र सरकार ने फंड जारी किया। नीतीश और पीएम मोदी की मुलाकात हुई। यह सब कवायद इसके संकेत हैं कि नीतीश कुमार महागठबंधन में रहते हुए एनडीए के लिए काम करते हैं। नीतीश के एनडीए में फिर से शामिल होने पर उनका स्वागत करने की बात भी मांझी ने की। उन्होंने कहा कि अगर हमारे नेता यह चाहेंगे कि नीतीश एनडीए का हिस्सा बने तो हम स्वागत करेंगे।

About Post Author

You may have missed