पत्रकारों का बहिष्कार आईएनडीआईए गठबंधन की करारी पराजय की स्वीकृति : संजीव मिश्र

पटना। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता तथा पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने कहा कि आईएनडीआईए गठबंधन द्वारा 14 पत्रकारों का बहिष्कार करने की सूचि जारी करना उनकी करारी पराजय की स्वीकृति है। संजीव मिश्र ने कहा कि भारत की आजादी में पत्रकारों की उल्लेखनीय भूमिका रहीं है लेकिन आईएनडीआईए गठबंधन लोकतंत्र के चैथे स्तम्भ को समाप्त करने की साजिश कर रही है। उन्होंने कहा कि आईएनडीआईए गठबंधन के नेतागण पत्रकारों को डराने का काम कर रहें है लेकिन देश के राष्ट्रवादी पत्रकार आईएनडीआईए गठबंधन के अलोकतांत्रिक निर्णय से डरने वाले नहीं है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीष कुमार तथा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को कहीं से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ में आस्था नहीं है। आईएनडीआईए गठबंधन के नेता लोकसभा के चुनाव में पत्रकारों को हड़का कर बैतरनी पार करना चाहते है लेकिन देष के राष्ट्रवादी पत्रकार एकजुट हैं और पूर्व की तरह लोकतंत्र के चैथे स्तंभ की ही जीत होगी। भारत की जनता आशा भरी निगाहों से मोदी सरकार को देख रहीं है और 2024 के लोकसभा चुनाव में 400 के आंकड़े को पार कर एकबार फिर नरेन्द्र मोदी हीं प्रधानमंत्री होंगे।

बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी ने मुंह मीठा करा बीजेपी प्रवक्ता संजीव मिश्र को दी बधाईं
पटना। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं बिहार क्रिकेट एसोसिएषन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी से भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता तथा बीसीए के मुख्य प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने शिष्टाचार मुलाकात की। संजीव मिश्र पार्टी के प्रवक्ता बनने के बाद पहली बार मुलाकात करने उनके घर पहुंचे थे जहां राकेश तिवारी ने उन्हें मुह मीठा कराकर उन्हें बधाईं एवं शुभकानाएं दी।

 

 

 

About Post Author

You may have missed