September 16, 2025

नीतीश से बगावत के बाद दिल्ली में 19 जून को अमित शाह से मुलाकात करेंगे मांझी, संतोष सुमन भी रहेंगे मौजूद

  • पटना में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद एनडीए गठबंधन मे औपचारिक रूप से शामिल होगी ‘हम’ पार्टी

पटना। बिहार में महागठबंधन से अलग होने के बाद जीतन राम मांझी जल्द एनडीए में शामिल हो सकते हैं। जीतनराम मांझी 19 जून को दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। इस दौरान उनके बेटे संतोष सुमन भी मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि इसी मुलाकात में एनडीए में शामिल होने पर उनकी फाइनल बातचीत होगी। हालांकि नीतीश कैबिनेट से जीतनराम मांझी के बेटे और हम के अध्यक्ष संतोष सुमन के मंत्रिमंडल से इस्तीफे के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि जीतन राम मांझी जल्द ही एनडीए का दामन थाम सकते हैं। 19 जून को पटना में हम पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद जीतन राम मांझी और उनके बेटे संतोष सुमन दिल्ली पहुंचेंगे, जहां अमित शाह से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि मांझी अपने बेटे के साथ गृह मंत्री अमित शाह व बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे। समझा जा रहा है कि इस दौरान एनडीए में शामिल होने पर उनकी फाइनल बातचीत होगी। इसके बाद मांझी राजपाल से मुलाकात कर महागठबंधन से समर्थन वापस लेने का ऐलान करेंगे। एससी-एसटी कल्याण मंत्री डॉक्टर संतोष सुमन के इस्तीफे के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि जीतन राम मांझी जल्द ही एनडीए का दामन थाम सकते हैं। मांझी की अमित शाह के साथ होने वाली मुलाकात में एनडीए में शामिल होने को लेकर फाइनल बातचीत हो सकती है। इसमें मुख्य रूप से अमित शाह से बातचीत के बाद मांझी एनडीए में शामिल होने का एलान कर सकते हैं। मांझी अपनी पार्टी का विलय भाजपा में करेंगे या फिर वे एनडीए का हिस्सा होंगे इसे लेकर अहम चर्चा होगी। वहीं इसके अलावा लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान सीटों के बंटवारे का मुद्दा भी अहम होगा। संतोष सुमन ने पहले ही कहा था कि उनकी पार्टी 5 लोकसभा सीटें चाहती हैं।

You may have missed