December 8, 2025

PATNA : UP चुनाव सहित कई मामलों को लेकर मांझी-सहनी की हुई मुलाकात

पटना। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पटना सरकारी आवास पर वीआईपी के अध्यक्ष व बिहार सरकार में मंत्री मुकेश साहनी की मुलाकात दोपहर लगभग 3 बजे के करीब हुई। यह मुलाकात लगभग 1 घंटे तक चली।
इस मुलाकात के बाद पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. दानिश रिजवान ने ब्यान जारी कर कहा कि दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं की इस मुलाकात में राज्य सरकार के कार्यों, सरकार के आयोग बोर्ड एवं समितियों के गठन, अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के साथ-साथ उत्तर प्रदेश चुनावों में हम और वीआईपी के एक साथ चुनावी गठजोड़ समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। आगे कहा कि जीतन राम मांझी और मुकेश साहनी की मुलाकात एवं बातें आए दिन होती रहती हैं, ऐसे में आने वाले नए वर्ष में दोनों पार्टियों के नेता अपनी नीतियों को लेकर जनहित में मुलाकात की।

You may have missed