September 16, 2025

एनडीए के अंदर टूट के मांझी ने दिए संकेत, कहा- एनडीए में डेमोक्रेसी की कमी, वो समझते हैं कि हमारी कोई औकात नही

पटना। बिहार एनडीए के अंदर सबकुछ सही नहीं है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने कहा कि हमारी एनडीए में डेमोक्रेसी की कमी है। कमी कारण है कि बीजेपी कुछ सोचती है और सीएम नीतीश कुमार कुछ सोचते हैं। वे लोग ये समझते है कि जीतनराम मांझी का कोई औकात नहीं है। तो किसी चीज के बारे में जीतनराम मांझी से क्या पूछे। हम सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने कहा कि ऐसी परिस्थिति में जेडीयू में क्या है या नहीं है ये समय की बताएगा। अभी तक राज्यसभा का निर्णय नहीं हुआ है। सच में कही न कही संदेह की बात है।

वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एनडीए के दोनों घटक दलों जदयू तथा भाजपा को नसीहत देते हुए कहा है कि दोनों दलों के बीच समन्वय बैठाने के लिए दोनों को आपस में बैठकर बात करना चाहिए। क्योंकि अभी जो परिस्थिति है, अगर कोई प्रभाव पड़ा तो एनडीए को बहुत ही नुकसान होगा। क्योकि एनडीए को जो बी बहुमत मिला है, वो 2025 तक मिला है। 2025 तक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है। इस बार अगर कुछ भी होता है तो बीजेपी और जेडीयू दोनों को नुकसान होगा।

You may have missed