December 24, 2025

जहानाबाद सीट पर पूरे परिवार के साथ मांझी ने डाला वोट, कहा- एनडीए इस बार 400 पर जरूर करेगी

गया। देशभर में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। इस बीच बिहार में भी 8 सीटों के लिए सुबह से ही वोटिंग शुरू है। इस बीच कई दिग्गज नेता अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में जाकर वोट कर रहे है। इसी क्रम में जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी मतदान करने पहुंचे। जहां केंद्र के बाहर उन्होंने कहा कि एनडीए इस बार 400 सीट पार करेगी। बिहार के पूर्व सीएम जहानाबाद लोकसभा सीट के लिए मतदान करने पहुंचे। गया जिले का अतरी विधानसभा जहानाबाद लोकसभा अंतर्गत आता है। अतरी विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 38 मध्य विद्यालय महकार पर जीतन मांझी वोट डालने पहुंचे। पूर्व सीएम जीतनराम मांझी का पैतृक गांव अतरी विधानसभा अंतर्गत महकार है। यह जहानाबाद लोकसभा अंतर्गत आता है। गया जिला का अतरी विधानसभा जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में आता है। जीतन राम मांझी अंतिम फेज के तहत जहानाबाद लोकसभा के लिए चल रही वोटिंग के दौरान सुबह के मतदान केंद्र पर पहुंचे। मांझी के साथ उनकी पत्नी और बहू भी मतदान केंद्र पर पहुंची।

You may have missed