यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें बढ़ी, EOU की अपील पर कोर्ट ने 4 दिन की रिमांड अवधि बढाई

पटना। फर्जी वीडियो के मामले में फंसे यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बता दे की EOU की मांग को कोर्ट ने मनीष कश्यप की रिमांड अवधि को 4 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। ईओयू की पूछताछ का आज आखिरी दिन था, लेकिन EOU की अपील पर कोर्ट से 4 दिनों के लिए रिमांड को बढ़ा दिया है। अब अगले 4 दिनों तक EOU की टीम मनीष कश्यप से पूछताछ करेगी। पुलिस के भारी दबाव के बाद मनीष कश्यप ने पिछले दिनों बेतिया में सरेंडर कर दिया था। दरअसल, तमिलनाडु में बिहारियों के साथ कथित हिंसा मामले में यूट्यूबर मनीष कश्यप के खिलाफ EOU ने 3 केस दर्ज किए हैं। वहीँ इस मामले की जांच कर रही EOU ने मनीष कश्यप को एक दिन के लिए रिमांड पर लिया था। 24 घंटे की रिमांड अवधि पूरी होने से पहले ही EOU ने कोर्ट में यूट्यूबर की रिमांड अवधि बढ़ाने की अर्जी लगा दी थी। वही EOU की अपील पर कोर्ट ने मनीष कश्यप की रिमांड अवधि को 4 दिनों के लिए बढ़ा दिया है।

ऐसे में एक बार फिर से मनीष की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। बता दें कि यूट्यूबर मनीष कश्यप पर आरोप है कि उन्होंने तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की पिटाई और हिंसा का कथित वीडियो वायरल कर भ्रम फैलाने की कोशिश की है। यूओयू को कोर्ट से मनीष की एक दिन की रिमांड मिली थी। वही इस दौरान EOU कश्यप से वायरल और फेक वीडियो को लेकर कई तरह के सवाल कर रही है। अबतक की पूछताछ के दौरान EOU को क्या हाथ लगा है यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। चार दिनों की रिमांड अवधि बढ़ने के बाद संभावना जताई जा रही है कि पूछताछ के दौरान पुलिस के हाथ और भी जानकारी हाथ लगेगी। वही उधर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध में आज उनके समर्थकों ने बिहार बंद बुलाया था। बिहार बंद के दौरान समर्थकों ने विभिन्न जिलों में पुलिस और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और मनीष को बेवजह फंसाने का आरोप लगाया। वही इस दौरान समर्थकों ने सड़क पर आगजन कर रोड जाम कर दिया और कई जगहों पर यातायात को बाधित कर दिया। मनीष कश्यप की गिरफ्तारी को लेकर उनके समर्थकों में सरकार के प्रति गहरी नाराजगी देखी जा रही है।

About Post Author

You may have missed