December 10, 2025

बेतिया के बाद पटना में मनीष कश्यप की पेशी, तमिलनाडु प्रकरण से जुड़ा है मामला

पटना। ‘सन ऑफ़ बिहार’ के नाम से जाने जानेवाले यूट्यूबर मनीष कश्यप की पेशी बेतिया के बाद अब पटना सिविल कोर्ट में पेशी होने वाली है। वही पुलिस मनीष को बेऊर जेल से लेकर पटना सिविल कोर्ट के लिए रवाना हो गई है। बता दे की EOU ने मनीष के खिलाफ 4 केस दर्ज किए हैं। इस केस में आज कोर्ट में सुनवाई होगी। बता दे की सोमवार को मनीष को पुलिस बेतिया में पेशी के बाद पटना लेकर आई थी। उसे रातभर पटना की बेऊर जेल में रखा गया था। मनीष के भाई करन कश्यप ने मनीष के बेतिया से पटना लाने पर सवाल उठाए हैं। उनका आरोप है कि जब पुलिस मनीष को लेकर बेऊर जेल पहुंची तो जेल प्रशासन ने उसे लेने से इनकार कर दिया। काफी जद्दोजहद के बाद एक रात के लिए जेल प्रशासन ने मनीष कश्यप को पटना के बेऊर जेल में रखने को राजी हो गई।
EOU के दो केस में पेशी आज
बता दे की यूट्यूबर मनीष कश्यप खिलाफ पटना में EOU ने कुल 4 केस दर्ज कर रखा है। जिसमें दो केस में आज यूट्यूबर की पेशी होनी है। जिसमें पहला केस तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की पिटाई का फर्जी वीडियो वायरल करने से जुड़ा है। दूसरा केस राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मौत पर जश्न मनाने और आपत्तिजनक शब्द कहे जाने के पुराने वायरल वीडियो का है। वही मार्च में तमिलनाडु प्रकरण के दौरान ही इस मामले में सोशल वर्कर निशांत वर्मा ने EOU से शिकायत की थी। उनके बयान पर 24 मार्च को यह केस दर्ज किया गया था।

You may have missed