December 8, 2025

पटना में दिल्ली के युवक को बुलाकर गोलियों से किया छलनी, गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर

फुलवारीशरीफ, (अजीत)। राजधानी पटना में इन दिनों अपराधिक घटनाओं में काफी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। बेखौफ अपराधी एक के बाद एक अपराधिक घटना को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस प्रशासन का अपराधियों में बिल्कुल खौफ नहीं है। अपराधी आए दिन जिला में अलग-अलग थानों में कोहराम मचा रखा है जबकि पुलिस प्रशासन अपराधियों पर नकेल कसने में कोई कसर नहीं छोड़ रखी है। पटना के कदमकुआं बिहटा में हत्या की वारदात के बाद अपराधियों ने परसा बाजार थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को गोलियों से छलनी कर दिया। घटनास्थल परसा बाजार थाना क्षेत्र के टड़वा सुईथा पलंगा के बीचो-बीच कच्ची सड़क पर की बताई जा रही है। गांव वालों ने खून से लथपथ गोली लगने से घायल आदमी को देख पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम घायल को लेकर पुनपुन के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। टड़वां गांव के लोगों ने बताया कि रविवार को आधी रात बाद गांव के बाहर गोलियां चलने की आवाज सुनाई दिया। सुबह-सुबह जब लोग वहां पहुंचे तब एक युवक गोली लगने से जख्मी हालत में पड़ा था। इसके बाद गांव वालों ने पुलिस को सूचना दिया। कुछ ग्रामीणों ने पुलिस टीम को बताया है कि इलाके के रहने वाला एक शख्स दिल्ली के इस युवक को इस इलाके में लेकर आया था। वहीं पुलिस का मानना है कि घायल युवक एवं उसे इस इलाके में बुलाकर लाने वाले लोगों के साथ व्यापारिक संबंध होंगे। लेन-देन में या व्यापार में कुछ गड़बड़ी के चलते ही इस सुनसान इलाके में लाकर उसकी हत्या के इरादे से गोलियां मारकर छलनी कर दिया गया। परसा बाजार थाना अध्यक्ष संजीव कुमार महुआर ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब 5:30 बजे पुलिस टीम गांव वालों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे वहां खून से लथपथ एक युवक जख्मी हालत में पड़ा था। अपराधियों ने उसके शरीर में 4 से 5 गोलियां मारी है। युवक के सिर छाती कमर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गोली लगी है। पुलिस ने पुनपुन के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। घायल व्यक्ति ने अपना नाम नवीश लक्ष्मी नारायण पिता एम लक्ष्मीनारायण नई दिल्ली हजरत निजामुद्दीन का पता बताया है। घायल शख्स बार-बार बता रहा था कि जिसने उसे गोली मारी है वह उसे पहचानता है और ठीक होने के बाद उससे बदला लेगा। हालांकि पुलिस के काफी पूछने के बावजूद वह गोली मारने वाले का नाम नहीं बता पाया और बेहोश हो गया। पीएमसीएच में घायल का इलाज चल रहा है ।घायल की स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है।

You may have missed