January 29, 2026

पटना में युवक की गोली मारकर हत्या : अदरा घाट पर मिली लाश, गुरुवार से था लापता

पटना। बड़ी खबर पटना सिटी से आ रही है। राजधानी पटना में मौत की सिलसिला रकने का नाम नहीं ले रहा है। पटना सिटी में अगले एक हफ्ते में करीब आधा दर्जन मौत के मामले आये है। इस कड़ी में आज अपराधियों ने एक युवक को गोलियों से भून डाला। बता दे की पटना सिटी के मालसलामी थाना अंतर्गत अदरा घाट से पुलिस ने शुक्रवार को युवक का शव बरामद कर लिया है। वही मृतक युवक की पहचान मारूफगंज निवासी अंकित कुमार 25 वर्ष के रूप में की गई है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए NMCH भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, युवक की मौत गोली लगने से हुई है।
बुधवार की सुबह ही निकला था काम पर
वही इस घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजन नीतू देवी ने बताया कि अंकित कुमार 25 वर्ष मारूफगंज मंडी में एक दुकान में सेल्समैन के रूप में काम करता था। परिजनों ने बताया की वही रोज की तरह सुबह अपने घर से दुकान पर काम करने के लिए निकला था। रात भर जब अंकित घर नहीं आया तो घर के लोग काफी परेशान हो गए। उन्होंने इस बात की सूचना मालसलामी थाने को दी। वही शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली थी अदरा घाट के नजदीक एक युवक का शव पड़ा है। शव मिलने की सूचना के साथ ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए NMCH भेजा है। वही शव मिलने की सूचना के बाद अंकित के परिजन जब NMCH पहुंचे, तब उन्होंने मृतक की पहचान अंकित कुमार के रूप में की। अंकित कुमार की बुआ नीतू देवी ने बताया कि वह घर से काम करने के लिए दुकान निकला था और गुरुवार से ही वह लापता था।

You may have missed