पटना में दिल्ली से आए युवक की हत्या, मर्डर के बाद गड्ढे में फेंका शव, इलाके में सनसनी

पटना। राजधानी पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एकडंगा गांव निवासी युवक की हत्या कर शव सड़क किनारे गड्ढे में फेंक देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 18 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में हुई है, जो हाल ही में दिल्ली से गांव लौटा था। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। राहुल कुमार 7 जुलाई से लापता था। परिजनों ने 8 जुलाई को बेलछी थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजनों के अनुसार, राहुल शनिवार को ही दिल्ली से अपने गांव एकडंगा आया था और रविवार को घर से कुछ दूरी पर उसे कुछ अज्ञात लोगों ने अगवा कर लिया। इसी बीच मंगलवार को बेढ़ना गांव के पास सड़क किनारे एक गड्ढे में युवक का शव बरामद हुआ, जो अत्यंत ही बदतर स्थिति में था। मृतक की भाभी रिंकू देवी ने बताया कि राहुल रविवार को एक काम से घर से निकला था और फिर वापस नहीं लौटा। उन्होंने आशंका जताई कि किसी ने उसे सुनियोजित ढंग से फंसाकर पहले अपहरण किया और फिर हत्या कर दी। वहीं, गांव के ही एक व्यक्ति मिथुन कुमार ने बताया कि सोमवार रात करीब 10 बजे उन्होंने राहुल को बाढ़ रेलवे फाटक के पास देखा था, जिससे यह साफ होता है कि हत्या सोमवार की रात के बाद की गई होगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, राहुल एकडंगा गांव से सीतापुर जाने के क्रम में लापता हुआ था। यह दूरी महज 200 मीटर की है। इतनी कम दूरी में इस तरह युवक का गायब हो जाना, पुलिस के लिए गंभीर चुनौती बन गई है। एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में एक लड़की से बातचीत और उसके मोबाइल नंबर के माध्यम से शेखपुरा जिले से जुड़ाव की जानकारी सामने आई है। फिलहाल मोबाइल कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही है और कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस हत्या की इस घटना को प्रेम-प्रसंग से जोड़कर भी जांच कर रही है। घटनास्थल से कुछ अहम सुराग बरामद किए गए हैं, जिनके आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में हत्या, अपहरण व साजिश की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे लगातार न्याय की गुहार लगा रहे हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा और दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी। गांव में इस घटना के बाद लोगों में भय का माहौल है और कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। इस तरह दिनदहाड़े युवक के अपहरण और फिर निर्मम हत्या ने इलाके को दहला कर रख दिया है।
