पटना में युवक को मौसेरी बहन से हुआ प्यार; मदद की गुहार लेकर थाने पहुंचा, परिजनों के बीच खूब चला हाई वोल्टेज ड्रामा

पटना। राजधानी पटना में एक प्रेमी जोड़ा पटना पुलिस से अपने जान की गुहार लगाने पहुंचा है जिस दरम्यान रात में घंटो थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा थाना परिसर में देखने को मिला है। पुलिस ने दोनों पक्षों के आये परिजनों को बालिग़ प्रेमी जोड़े के साथ समझा बुझा कर थाना से रवाना किया है। मामला पटना के कदमकुआं थाने से जुड़ा है, जहां बीती रात प्रेमी जोड़ा अपने जान की हिफाजत के लिए अचानक थाना पहुँचे दोनों पक्षों के परिजनों ने हंगामा किया है जानकारी के अनुसार प्रेमी युवक कदमकुआं थाना क्षेत्र का रहने वाला है, वहीं प्रेमिका युवती हाजीपुर सोनपुर की रहने वाली बताई जा रही है। प्रेमी जोड़े युवक युवती दोनों मौसरे भाई बहन है जिसने रिश्तों की परवाह न करते हुए समाज के लोक लाज को छोड़ घर से भाग मंदिर में शादी रचा ली। इस बात की भनक लगते ही दो पक्षों के परिजन आग बबूला हुए और लड़की पक्ष के द्वारा मिली जान से मार देने की धमकी के बाद प्रेमी जोड़ा रात में छिपते छिपाते कदमकुआं थाना पहुँच मद्द की गुहार लगाईं है। थाना पहुंचे परिजनों को थाने के पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों ने बड़ी मशक्क्त के बाद समझा पाने में कामयाब हुए और दोनों पक्षों को बालिग होने का हवाला देते हुए इस मामले से अपना पल्ला झाड़ थाने से चलता किया है। पुलिस की माने तो प्रेमी जोड़े बालिग़ हैं और अपनी मर्जी से परिवार के सहमति के खिलाफ जाकर शादी की है।

You may have missed