PATNA : दानापुर में करंट की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, अनुमंडल अस्पताल में परिजनों का हंगामा

पटना। राजधानी पटना के दानापुर में शनिवार को करंट की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो गई। अकीलपुर थाना क्षेत्र के पानापुर में युवक करंट के झटके से झुलस गया था। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे दानापुर अनुमंडल अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने शख्स को मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया तो दानापुर अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया गया। कारण पूछे जाने पर डॉक्टर ने बताया कि मामला पानापुर छपरा के सारण जिले का है। हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है। अस्पताल प्रशासन ने शव को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। जिसके बाद पानापुर पंचायत के मुखिया सुभाष यादव के समर्थकों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया। मुखिया सुभाष ने पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल को कॉल कर पोस्टमार्टम दानापुर में करवाने का आग्रह किया। इसके बाद रामकृपाल की पहल पर शव को पोस्टमार्टम दानापुर अनुमंडल अस्पताल में किया गया। हंगामा कर रहे लोगों ने अस्पताल की सुरक्षा में तैनात गार्ड से अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट करने लगे। किसी तरह समझाकर आक्रोशित लोगों को अस्पताल परिसर से बाहर किया गया।

About Post Author

You may have missed