नालंदा में बम धमाके से मची अफरा-तफरी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

नालंदा। नालंदा में अचानक हुए धमाके के बाद इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया। ब्लास्ट की इस घटना में दो लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ब्लास्ट कैसे हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के बड़े अधिकारी और डीएम मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया है। घटना बिहार शरीफ के पहाड़पुरा मोहल्ले की है। आशंका जताई जा रही है कि बम बनाने के दौरान धमाका हुआ है हालांकि पुलिस ने इस बात से इनकार किया है। बताया जा रहा है कि पहाड़पुर मोहल्ले में हर दिन की तरह शनिवार को भी लोग अपने काम धंधे में लगे थे, तभी जोरदार धमाके की आवाज सुनकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे इलाके को अपने घेरे में ले लिया। मौके पर एसपी अशोक मिश्रा, डीएम शशांक शुभंकर और पुलिस के अन्य अधिकारी पहुंचे और लोगों से घटना की जानकारी ली। एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि घटनास्थल के पास में लगे सीसीटीवी फुटेज में सफेद रंग का धुआं निकलता दिखा है। जांच के लिए मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। एसपी ने कहा है कि जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि ब्लास्ट था या कुछ और हालांकि एसपी ने ब्लास्ट की बात से इनकार किया है। धमाके में दो लोगों के घायल होने के बात सामने आ रही है, पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

About Post Author

You may have missed