तख्तापलट के बीच ममता बोली, नीतीश के जाने पर भी इंडिया गठबंधन पर असर नहीं पड़ेगा, हम मजबूती से आगे बढ़ेंगे

पटना। बिहार के महागठबंधन सरकार में साफ तौर पर गांठ पड़ती दिखाई पड़ने लगी है। नेता भी बयानबाजी करने लगे हैं। इसको आप इस तरह समझ सकते हैं कि लालू-तेजस्वी के नीतीश कुमार काफी नाराज हो गए हैं। उसके बाद लालू यादव की बेटी के तरफ से नीतीश को लेकर जो तीखे तंज किए गए उससे रिश्ते बिल्कुल तल्ख़ हो गए और दरार काफी लंबा हो गया जिसे भर पाना अब लगभग मुमकिन नहीं है। ऐसे में अब इस पूरे मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि नीतीश कुमार के बाहर निकलने से विपक्षी गठबंधन पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। सियासी घमासान के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार के बाहर निकलने से विपक्षी गठबंधन पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने यह बातें तब कही है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन छोड़ने और भाजपा के साथ फिर से जुड़ने पर बिहार में पिछले दो दिनों से सियासत में हलचल मची हुई है।
वे इस्तीफा देते हैं, तो तेजस्वी के लिए सुचारु रूप से काम करना आसान होगा : ममता
75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजभवन में एक कार्यक्रम से इतर मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान ममता बनर्जी ने कहा, मुझे लगता है कि नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों की नजर में अपनी विश्वमसनीयता खो दी है। वे अगर इस्तीफा देते हैं, तो तेजस्वी यादव के लिए बिहार में सुचारु रूप से काम करना आसान हो जाएगा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को विभिन्न केंद्र-प्रायोजित योजनाओं के तहत पश्चिम बंगाल सरकार को केंद्रीय फंड जारी नहीं करने पर केंद्र सरकार को चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पर रवैया कहीं से उचित नहीं है। केंद्र सरकार को इसका जवाब देना चाहिए। ममता ने ही सबसे पहले गठबंधन से अलग होने की घोषणा की थी। उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में आगामी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। उन्होंने आगे कहा था कि सभी क्षेत्रीय दल एकजुट रहेंगे। इसके साथ ही भविष्य के भी सभी निर्णय लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद ही लिए जाएंगे।

You may have missed