विपक्षी महाबैठक में शामिल होने सीएम आवास पहुंची ममता बनर्जी, मीडिया से कहा- आप लोग सफलता के लिए शुभकामनाएं दीजिए
पटना। बिहार की राजधानी पटना में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवाहन पर विपक्षी एकता की मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री आवास पर एक बड़ी बैठक होनी है। बैठक में शामिल होने के लिए 16 दलों के विपक्षी नेता पटना पहुंच चुके हैं। धीरे-धीरे नेताओं के मुख्यमंत्री आवास पहुंचने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में ममता बनर्जी भी विपक्षी एकता की मीटिंग में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री आवास पहुंची। रास्ते में उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि नीतीश कुमार के आवाहन पर आज पटना में बड़ी बैठक होने जा रही है इसके लिए आप लोग हम लोगों को शुभकामनाएं दीजिए। इसके बाद वह मीडियाकर्मियों के सवालों से बचते हुए हाथ जोड़कर आगे निकलती हुई दिखाई दी। बता दें कि ममता बनर्जी बीते 22 जून को ही पटना पहुंची और सबसे पहले उन्होंने राबडियावास जाकर पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव से मुलाकात की और उसके बाद उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से भी मुलाकात की थी। इसके पहले जब नीतीश और तेजस्वी ममता बनर्जी से मिलने कोलकाता पहुंचे थे तो ममता बनर्जी ने ही उन्हें पटना में विपक्ष की एक बड़ी बैठक बुलाने की सलाह दी थी जिसके बाद आज यह बैठक हो रही है।


